यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की गाड़ी ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2022 08:37 AM2022-04-18T08:37:53+5:302022-04-18T08:47:01+5:30

लखीमपुर खीरी एक बार फिर चर्चा में है। यहां रविवार रात एक तेज रफ्तार एसयूवी ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था।

Lakhimpur kheri car written on MLA rammed two bike riders in UP | यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की गाड़ी ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

विधायक की गाड़ी ने बाइक सवारों को कुचला (फोटो-एएनआई)

Highlightsलखीमपुर खीरी में दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार एसयूवी ने कुचला, रविवार रात हुआ हादसागाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था, ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।बताया जा रहा है कि गाड़ी विधायक योगेश वर्मा की है, हालांकि वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। गाड़ी पर 'विधायक' लिखा हुआ था। घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बहराइच हाइवे पर रामापुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो भाजपा विधायक योगेश वर्मा की है।

सामने आई जानकारी के अनुसार दोनों मृतक खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के रहने वाले थे। वे रामापुर से जब अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया। ये बात भी सामने आई है कि हादसे के वक्त विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे और संभवत: गाड़ी का ड्राइवर नशे में था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


दोनों मृतक की पहचान रवि (22)और सुमित उर्फ विक्रम (25) के तौर पर हुई है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी किसान आंदोलन के समय लखीमपुर खीरी सुर्खियों में रहा था। दरअसल, किसानों का एक समूह बीजेपी नेता और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी एक एसयूवी ने चार किसानों को कथित तौर पर कुचल दिया था।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था। एक स्थानीय पत्रकार की भी हिंसा में मौत हो गई थी। किसान नेताओं का है कि उस वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मौजूद थे। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है।

Web Title: Lakhimpur kheri car written on MLA rammed two bike riders in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे