MP Election Result: लाडली बहनों ने भरी बीजेपी की झोली, जानिए लाडली बहन योजना, जिसने चुनाव की तस्वीर को बदल दिया

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 4, 2023 12:03 PM2023-12-04T12:03:47+5:302023-12-04T12:16:23+5:30

मध्य प्रदेश की सत्ता में बीजेपी का कब्जा बरक़रार है। एक दिन पहले घोषित हुए नतीजे ने साफ कर दिया की जनता ने भरपूर समर्थन से भाजपा की झोली मतों से भरी। इसमें सबसे बड़ा योगदान लाडली बहनों का रहा। शिवराज सरकार ने चुनाव के ठीक पहले लागू की लाडली बहन योजना को गेम चेंजर बताया था और उसका असर चुनाव के नतीजे में भी देखने को मिला। लाडली बहन के आशीर्वाद के कारण भाजपा अपनी सत्ता में कायम है।

Ladli sisters filled the bag of BJP, know the Ladli sister scheme, which changed the picture of elections | MP Election Result: लाडली बहनों ने भरी बीजेपी की झोली, जानिए लाडली बहन योजना, जिसने चुनाव की तस्वीर को बदल दिया

MP Election Result: लाडली बहनों ने भरी बीजेपी की झोली, जानिए लाडली बहन योजना, जिसने चुनाव की तस्वीर को बदल दिया

Highlightsएमपी में बीेजेपी की जीत का श्रेय लाडली बहना कोचुनाव में बीजेपी को मतदाता के मौन लहर का मिला फायदामोदी मैजिक को लाडली बहना का बूस्टर ने किया कमाल

जानिए क्या है, लाडली बहन योजना जिसने मोदी मैजिक को बूस्टर दिया

 मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव के ठीक पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को ₹1000 हर महीने देने का ऐलान किया और इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया। सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए योजना को लागू करना बताया। मार्च 2023 में लागू की गई इस नई योजना के सहारे शिवराज सरकार दोबारा सत्ता के सिंहासन पर जा पहुची है।

 पूरे चुनाव के दौरान लाडली बहन का जमकर हुआ प्रचार

 विधानसभा चुनाव के दौरान शिवराज सरकार और बीजेपी ने लाडली बहन योजना का जमकर प्रचार किया मुख्यमंत्री ने चुनाव के ठीक पहले कहा था की लाडली बहनों ने कांटे के मुकाबले के सारे कांटे निकाल दिए।  यही वजह रही की महिलाओं के वोट बीजेपी के झोली में जमकर बरसे।

 1000 से शुरू हुई योजना अब 3000 तक जाएगी

 मार्च 2023 में शुरू की गई लाडली बहन योजना में प्रदेश की स्थाई निवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत शुरुआत में ₹1000 दिए गए। फिर इसे बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया। योजना के तहत अब तक एक करोड़ 25 लाख 5947 महिलाओं ने आवेदन किया है। सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत एक करोड़ 21 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि दी जाती है। चुनाव के ठीक पहले 7 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि डाली गई। चुनाव आचार संहिता के दौरान भी पूर्व में घोषित योजना की राशि महिलाओं के खाते में पहुंची। सीएम शिवराज ने ऐलान किया है की लाडली बहन योजना के स्वरूप को बढ़ाते हुए अब महिलाओं को लखपति बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

एमपी में सत्ता विरोधी लहर की लाडली बहनों ने निकली हवा
 मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एंटी इनकमबेंसी के साथ वह सभी तत्व मौजूद थे जो किसी भी पार्टी की हार के लिए काफी है। लेकिन बीजेपी ने सत्ता विरोधी लहर को ही अपनी ताकत बनाने का फैसला किया और लाडली बहना जैसी योजनाओं पर सवार होकर प्रदेश के सियासी माहौल को बदलकर रख दिया। समाज कल्याण से जुड़ी इस योजना को अमली जामा पहनाने से लेकर इसको पुराने तक में बीजेपी के नेता पीछे नहीं रहे। सीएम शिवराज ने चुनाव प्रचार के दौरान लाडली बहनों के बीच पहुंचकर खुद को मामा की जगह बहनों का भैया साबित कर दिया । सत्ता संगठन भी इस योजना को जोर-जोर से उठाकर कमल खिलाने की कोशिश में जुटा रहा। केंद्रीय नेतृत्व मोदी मैजिक को उभार रहा था और एमपी के मन में मोदी का नारा जोर-शोर के साथ गूंज रहा था तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार की समाज कल्याण की सबसे बड़ी योजना लाडली बहन की गूंज भी सुनाई दे रही थी। मतलब साफ था पीएम मोदी के मैजिक को बूस्टर देने का काम शिवराज की लाडली बहन योजना ने किया।

Web Title: Ladli sisters filled the bag of BJP, know the Ladli sister scheme, which changed the picture of elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे