Ladli Behna Yojana: जल्दी कीजिए!, 30 सितंबर तक करें अप्लाई, लाडकी बहिन योजना के लिए एक और मौका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2024 18:49 IST2024-09-03T18:47:58+5:302024-09-03T18:49:01+5:30

Ladli Behna Yojana: योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

Ladli Behna Yojana Hurry up apply till 30th September one more chance Ladki Bahin Scheme Maharashtra Government | Ladli Behna Yojana: जल्दी कीजिए!, 30 सितंबर तक करें अप्लाई, लाडकी बहिन योजना के लिए एक और मौका

file photo

Highlights मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी।46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अंदेशा है।तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन के लिए समयसीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने यह जानकारी दी। शुरुआत में इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन काफी संख्या में आवेदन मिलने के कारण इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। तटकरे ने कहा कि योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए एक प्रमुख योजना के तौर पर जून के अंत में बजट में मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी। इससे राज्य के राजकोष पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अंदेशा है।

इस योजना के तहत, 21-65 वर्ष की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे जिन लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक होगी। सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक- भारतीय जनता पार्टी , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना - नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं।

Web Title: Ladli Behna Yojana Hurry up apply till 30th September one more chance Ladki Bahin Scheme Maharashtra Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे