लद्दाख सभी पात्र निवासियों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका मुहैया कराएगा : उप राज्यपाल

By भाषा | Updated: April 26, 2021 16:59 IST2021-04-26T16:59:00+5:302021-04-26T16:59:00+5:30

Ladakh will provide Kovid-19 vaccine free of cost to all eligible residents: Lt. Governor | लद्दाख सभी पात्र निवासियों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका मुहैया कराएगा : उप राज्यपाल

लद्दाख सभी पात्र निवासियों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका मुहैया कराएगा : उप राज्यपाल

लेह, 26 अप्रैल लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी 18 से 45 साल के पात्र निवासियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा जिसकी शुरुआत अगले महीने हो रही है।

उप राज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ लद्दाख प्रशासन 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की खरीद की प्रक्रिया में है। सभी योग्य लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा।’’

गौरतलब है कि लद्दाख में गत चार हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढोतरी हुई है और महामारी की दूसरी लहर में लेह जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ladakh will provide Kovid-19 vaccine free of cost to all eligible residents: Lt. Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे