लद्दाख के सांसद ने कोरोना के कारण फंसे बहराइच के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की
By भाषा | Updated: June 18, 2021 17:14 IST2021-06-18T17:14:36+5:302021-06-18T17:14:36+5:30

लद्दाख के सांसद ने कोरोना के कारण फंसे बहराइच के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की
बहराइच (उप्र) 18 जून लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने लेह में फंसे बहराइच के नौ मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने में मदद की,यह सभी श्रमिक बृहस्पतिवार को हवाई सफर कर सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं।
जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत चहलवा गांव स्थित अपने घर वापस पहुंचे श्रमिक उपेंद्र ने शुक्रवार को 'पीटीआई—भाषा' को बताया कि "लेह में कुशोक बकूला रिम्पोची हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन निर्माण में देश के विभिन्न क्षेत्रों से गए करीब 300 श्रमिक काम कर रहे थे।''
उन्होंने बताया, ''इस बीच मई महीने में परिसर में कोरोना जांच हुई तो 300 में से 57 मजदूर संक्रमित निकले और इलाका निषिद्ध क्षेत्र घोषित हो गया।''
उपेंद्र बताया, ''बाद में ठेकेदार और कंपनी ने हमारे पैसे नहीं दिये । जांच में निगेटिव होने के बावजूद दोबारा जांच की बात कहकर हमें परिसर से निकलने नहीं दिया गया। इसी बीच हमने बहराइच के एक समाजसेवी जंग हिन्दुस्तानी से सम्पर्क किया तो उन्होंने हमारी मदद की।"
स्थानीय समाजसेवी जंग हिन्दुस्तानी ने शुक्रवार को बताया कि ''इन मजदूरों से संपर्क हुआ, इनकी परेशानी सोशल मीडिया पर वायरल की गयी तो स्थानीय लोगों ने इनके खातों में पैसे भेजने शुरू किए, मैंने भी अपनी ओर से कुछ धन भिजवाया।''
जंग ने बताया कि "लद्दाख के युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल से बात की गयी तो उन्होंने तत्काल मदद की। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि जो श्रमिक जाना चाहें उन्हें तत्काल वापस भेजने की व्यवस्था की जाए, जिन्हें कोरोना जांच के नाम पर रोका जा रहा था।
उन्होंने बताया कि सांसद के हस्तक्षेप से सबकी दोबारा जांच कराई गयी और श्रमिकों के पास बची रकम व बहराइच से भेजी गयी रकम के बाद जो कमी रही वो सांसद ने पूरी कराई और मजदूरों का टिकट करवाकर उन्हें हवाई जहाज से दिल्ली रवाना किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।