ठाणे की झील में मिली मजदूर की लाश, पुलिस को हत्या का शक

By भाषा | Updated: September 2, 2021 14:57 IST2021-09-02T14:57:44+5:302021-09-02T14:57:44+5:30

Laborer's body found in Thane lake, police suspects murder | ठाणे की झील में मिली मजदूर की लाश, पुलिस को हत्या का शक

ठाणे की झील में मिली मजदूर की लाश, पुलिस को हत्या का शक

महाराष्ट्र के ठाणे की एक झील में 36 वर्षीय एक मजदूर का शव बरामद किया गया है और पुलिस को इसके पीछे हत्या का शक है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक धनंजय पुंडलीक कापरे ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रकांत लक्ष्मण शेलार के रूप में की गई है जो यहां नवी मुंबई के घनसोली इलाके का रहने वाला है। कापरे ने कहा कि शेलार लापता था और उसके परिजनों ने 27 अगस्त को रबाले पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को ठाणे जिले के कल्याण के चिंचपाड़ा की एक झील में शेलार का सड़ा गला शव मिला और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुए पोस्ट मॉर्टम के दौरान मृतक के गले पर घाव के निशान मिले जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer's body found in Thane lake, police suspects murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे