रोजी रोटी की तलाश में यूपी से कश्मीर गए श्रमिक की आतंकी हमले में मौत, पुलिस इंस्पेक्टर जिंदगी की जंग लड़ रहा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 30, 2023 04:31 PM2023-10-30T16:31:49+5:302023-10-30T16:35:13+5:30

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के नौपोरा में यूपी के उन्नाव के रहने वाले श्रमिक मुकेश कुमार को आज दोपहर को गोली मार दी। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार कुछ अरसा पहले रोजी रोटी की तलाश में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर आया था।

Laborer who went from UP to Kashmir in search of livelihood dies in terrorist attack | रोजी रोटी की तलाश में यूपी से कश्मीर गए श्रमिक की आतंकी हमले में मौत, पुलिस इंस्पेक्टर जिंदगी की जंग लड़ रहा

फाइल फोटो

Highlightsयूपी के श्रमिक की गोली मार कर हत्या, बीते दिन इंस्पेक्टर पर हमलाआतंकी हिंसा और घुसपैठ से थर्राने लगा कश्मीर, कश्मीरियों की चिंता बढ़ीआतंकी हमले ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की चिंताएं बढ़ा दी

जम्मू: पिछले 24 घंटों में आतंकियों के दो हमलों में उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक की मौत हो गई है और एक पुलिस इंस्पेक्टर अभी भी वेंटिलेटर पर है। जबकि पिछले एक पखवाड़े से प्रदेश आतंकी हिंसा और घुसपैठ की कोशिशों से थर्राने लगा है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के नौपोरा में यूपी के उन्नाव के रहने वाले श्रमिक मुकेश कुमार को आज दोपहर को गोली मार दी। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार कुछ अरसा पहले रोजी रोटी की तलाश में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर आया था।

24 घंटों के भीतर कश्मीर में यह दूसरा आतंकी हमला था। कल दोपहर को ही राजधानी शहर श्रीनगर में एक खेल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर वानी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पुलिस के अनुसार, वे अभी भी जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं और वेंटिलेटर पर हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट टीआरएफ ने ली थी। पुलिस का दावा है कि एलओसी पर भी घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं और खुफिया अधिकारियों का कहना था कि कुछ आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब हुए हैं।

इन हमलों के उपरांत अब कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का दावा किया जा रहा है। जबकि अभी तक श्रीनगर जिले को आतंकवाद मुक्त बताया जा रहा था और पुलिस इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले ने उन सभी दावों की पोल खोल दी है। अधिकारियों का कहना था कि एक लंबे अरसे के बाद आतंकियों द्वारा प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाए जाने की ताजा घटना के बाद प्रवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। जबकि इस हमले ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की चिंताएं इसलिए बढ़ा दी हैं क्योंकि सर्दियों की शुरूआत के साथ ही कश्मीर में टूरिस्टों का रेला बढ़ने लगा था। 

Web Title: Laborer who went from UP to Kashmir in search of livelihood dies in terrorist attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे