केवी कामथ जन्मदिनः बैंकिंग की दुनिया के जाइंट जिन्हें फोर्ब्स एशिया ने माना था ‘बिजनेसमैन ऑफ द इयर’

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 2, 2018 08:01 IST2018-12-02T08:01:42+5:302018-12-02T08:01:42+5:30

आईआईएम से पढ़ाई के बाद केवी कामथ को साल 1971 में आईसीआईसीआई (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) बैंक काम मिला। 

KV Kamath Birthday: The Giant of the Banking Sector, Forbes Asia considered him as a Businessman of the Year' | केवी कामथ जन्मदिनः बैंकिंग की दुनिया के जाइंट जिन्हें फोर्ब्स एशिया ने माना था ‘बिजनेसमैन ऑफ द इयर’

फाइल फोटो

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के जाइंट कहे जाने वाले केवी कामथ का रविवार को जन्मदिन है। उनका जन्म कर्नाटक के मंगलौर में 2 दिसंबर 1947 को हुआ था। उनके पिता का नाम विश्वनाथ कामथ ब्राह्मण परिवार से नाता रखते हैं। उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी (पीयूसी) के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की।

लेकिन उनका मन मैनेजमेंट और पैसों के सीधे-लेन देन की प्रकिया में लगता है। नतीजतन वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद आ गए।

आईआईएम से पढ़ाई के बाद उन्हें साल 1971 में आईसीआईसीआई (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) बैंक काम मिला। ताज्जुब होगा कि पहली नौकरी से लेकर कामथ इस संस्‍थान के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद तक पहुंचे।

इतना ही नहीं जब जून 2015 में उभरते विकासशील देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों ने 50 अरब डॉलर के न्यू डवेलपमेंट बैंक (एनडीबी ) की स्‍थापना की सोची तो इसके मुखिया के तौर पर सबकी सहमति केवी कामथ के नाम पर बनी।

केवी कामथ ने संभाले हैं कई महत्वपूर्ण पद

एक शख्स अपनी जिंदगी में कितने बड़े काम कर सकता है, केवी कामथ इसके उदाहरण हैं। केवी इनफोसिस लिमिटेड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्हें हॉस्टन-स्थित तेल कंपनी स्च्लुम्बेर्गेर और भारतीय मल्टीनेशल फार्मा कंपनी ‘लूपिन’ के स्वतंत्र निदेशक भी चुना गया था। यही नहीं साल 1988 में कामथ को एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला (फिलीपींस) में ‘प्राइवेट सेक्टर’ को नई ऊंचाई देने के भेजा गया।

यही नहीं उन्होंने एशियन डेवलपमेंट बैंक के काम के दौरान उन्हें चीन, भारत, फिलीपीन्स, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और वियतनाम के कई फाइनेंसियल प्रोजेक्ट पर विशेष काम किया। कई सरकारों ने अपने प्रोजेक्ट में उनसे विशेषज्ञ राय ली। 

यही नहीं काम‌थ को कई बिजनेस व मैनेजमेंट स्कूलों ने अपने गवर्निंग बोर्ड का हिस्सा रखा। ताकि वे इनकी महारत का लाभ क्षात्रों को भी मिल सके। इनमें पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद, , नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट,  इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस और गांधीनगर मनिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन आदि शामिल हैं।

कामथ के उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले हैं। इनमें भारत सरकार की ओर से सन 2008 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जाना सबसे खास है। इसके आलावा द इकनोमिक टाइम्स ने उन्हें ‘बिजनेसमैन ऑफ द इयर’, 2007 घोषित किया था और प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स एशिया ने उन्हें ‘बिजनेसमैन ऑफ़ द इयर' भी चुनाव था।

Web Title: KV Kamath Birthday: The Giant of the Banking Sector, Forbes Asia considered him as a Businessman of the Year'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे