कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को दिया गच्चा, क्रॉस वोटिंग के कारण हारे अजय माकन, कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2022 20:22 IST2022-06-11T20:07:03+5:302022-06-11T20:22:52+5:30

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ पार्टी द्वारा कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के हारने के बाद से विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग लिए तेजी से उठ रही है। 

Kuldeep Bishnoi scolded Congress in Rajya Sabha elections, Ajay Maken lost due to cross voting, Congress can take action | कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को दिया गच्चा, क्रॉस वोटिंग के कारण हारे अजय माकन, कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई

कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को दिया गच्चा, क्रॉस वोटिंग के कारण हारे अजय माकन, कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई

Highlightsहरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी को गच्चा देते हुए क्रॉस वोटिंग की और पार्टी प्रत्याशी को हरा दिया कांग्रेस के हारे हुए कैंडिडेट अजय माकन ने कहा कि बिश्नोई बताएं कि किस लालच में शर्मा को वोट दियावहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने "अंतरात्मा" की आवाज पर वोट किया है

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख नेता कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी को गच्चा देते हुए क्रॉस वोटिंग की जिसके कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन का राज्यसभा में जाने का सपना धरा का धरा रह गया।

इस कारण से तिलमिलाई कांग्रेस अब राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है। कांग्रेस में आदमपुर से विधायक विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई के लिए तेजी से मांग उठ रही है।

बताया जा रहा है कि कुलदीप विश्नोई के पार्टी लाइन के इतर जाकर वोट देने के कारण कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक अन्य विधायक का वोट अवैध घोषित कर दिया गया।

इस कारण हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल कर ली।

कांग्रेस के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को वोट न देकर हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और जेसिका लाल हत्याकांड के मुख्य दोषी मनु शर्मा के छोटे भाई कार्तिकेय शर्मा को वोट कर दिया, जिन्हें पहले से भाजपा और जेजेपी का समर्थन हासिल था।

दरअसल बिश्नोई के बारे में उस वक्त से पलटने का अंदेशा जताया जा रहा था, जब उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, "फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।”

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मामले में हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में स्पष्ट बयान देते हुए राज्यसभा चुनाव में हरियाणा कांग्रेस अधिकृत पोलिंग एजेंट बीबी बत्रा ने कहा कि पार्टी के एक विधायक का वोट अवैध घोषित कर दिया गया, जबकि कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी कैंडिडेट को वोट न देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया।

वहीं जब शनिवार को पत्रकारों ने रिजल्ट जारी होने के बाद चुनाव हारने वाले अजय माकन से कुलदीप बिश्नोई के द्वारा किये गये क्रॉस वोटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसका जवाब तो कुलदीप बिश्नोई ही दे सकते हैं कि पार्टी लाइन से बाहर जाकर उन्होंने वोट क्यों किया।

अपने गुस्से का इजहार करते हुए अजय माकन ने कहा, "कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने टिकट देकर विधायक बनाया और उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर खड़े उम्मीदवार को वोट नहीं दिया। अब इस बात को वो ही स्पष्ट करेंगे कि उन्होंने किस लालच या प्रलोभन में ऐसा किया है।"

अपनी बात को खत्म करते हुए अजय माकन ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के साथ, हरियाणा की जनता के साथ जो किया है, उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा इसके लिए।

वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि क्रॉस वोटिंग के मसले पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है ये पार्टी हाईकमान तय करेगा। 

कांग्रेस की इस फूट पर तंज कसते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा को "अंतरात्मा" की आवाज पर वोट दिया है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Kuldeep Bishnoi scolded Congress in Rajya Sabha elections, Ajay Maken lost due to cross voting, Congress can take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे