दाहिने कान पर निशान, सिर और गले पर चोट: क्या कुलभूषण जाधव को टॉर्चर कर रहा है पाकिस्तान?

By स्वाति सिंह | Published: December 26, 2017 08:37 AM2017-12-26T08:37:58+5:302017-12-26T13:20:11+5:30

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से इस्लामाबाद में मुलाकात हुई।

Kulbhushan Jadhav Case: Bruises on neck, head and earlobe, Is Pakistan tortured Kulbhushan Jadhav? | दाहिने कान पर निशान, सिर और गले पर चोट: क्या कुलभूषण जाधव को टॉर्चर कर रहा है पाकिस्तान?

दाहिने कान पर निशान, सिर और गले पर चोट: क्या कुलभूषण जाधव को टॉर्चर कर रहा है पाकिस्तान?

क्या पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को टॉर्चर कर रहा है पकिस्तान? पकिस्तान ने दिखाने के लिए उनकी माँ और पत्नी से मुलाकात करा दी। लेकिन मुलाकात के समय जाधव को कांच की दीवार के पीछे रखा गया, फोन के माध्यम से बातचीत करवाई गई। लेकिन जो मुलाकात के वक्त की तस्वीरे हैं, उसे देखकर कुलभूषण को यातना दी जा रही है, ऐसी आशंका होती है।

जरा एक बार जाधव की पुरानी तस्वीरों और कल मुलाकात के समय की तस्वीरों को दोबारा देखिए। जाधव नीले रंग का कोट पहने दिख रहें हैं। अगर इस तस्वीर को गौर से देखें तो उनके दाहिने कान पर गहरे रंग का निशान दिख रहा है, साथ ही उनके सिर और गले पर भी कुछ निशान देखे गए हैं। 

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जाधव के सिर पर कुछ चोट जैसे निशान हैं जो कि यातना के संकेत हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ये जाधव को टॉर्चर करने वाले निशान हो सकते हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलभूषण जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा कि जाधव की जो तस्वीरे दिखाई दे रही है उसमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। कुलभूषण 47 साल के हैं, लेकिन फोटो में वे 70 साल के बूढ़े लग रहे हैं।  ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है।


पाकिस्तान की अदालत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारत की अपील के बाद इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है।

Web Title: Kulbhushan Jadhav Case: Bruises on neck, head and earlobe, Is Pakistan tortured Kulbhushan Jadhav?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे