कृति कारंत 'वाइल्ड इनोवेटर' चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:00 IST2021-04-27T20:00:01+5:302021-04-27T20:00:01+5:30

कृति कारंत 'वाइल्ड इनोवेटर' चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
बेंगलुरू, 27 अप्रैल वन्यजीव अध्ययन केंद्र, बेंगलुरू की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कृति कारंत को 2021 के ‘वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड’ के लिए चुना गया है। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय और एशियाई महिला हैं।
वन्यजीव अध्ययन केंद्र ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार 'वाइल्ड इलिमेंट्स फाउंडेशन' द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार नवोन्मेषियों और भागीदारों सहित विभिन्न पक्षों के गठजोड़ को एक साथ लाता है ताकि वैश्विक सततता और संरक्षण के समाधान की पहचान की जा सके और यथास्थिति को दूर किया जा सके।
कृति कारंत ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और इस सम्मान से वन्यजीव अध्ययन केंद्र में संरक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।