केरल मंत्रिमंडल में कृष्णनकुट्टी जद (एस) के प्रतिनिधि होंगे
By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:27 IST2021-05-21T18:27:01+5:302021-05-21T18:27:01+5:30

केरल मंत्रिमंडल में कृष्णनकुट्टी जद (एस) के प्रतिनिधि होंगे
बेंगलुरु, 21 मई केरल में जनता दल (सेक्युलर) के विधायक के कृष्णनकुट्टी पिनराई विजयन सरकार में मंत्री होंगे। यह जानकारी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ केरल विधानसभा में जद(एस) विधायक श्री के कृष्णनकुट्टी केरल सरकार के मंत्रिमंडल में जनता दल(सेक्युलर) के प्रतिनिधि होंगे।’’
उन्होंने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार ने हमेशा राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम किया और जद(एस) का मानना है कि कृष्णनकुट्टी इसमें अपना बेहतरीन योगदान देंगे।
जद(एस) सूत्रों ने बताया कि छह अप्रैल को हुए केरल विधानसभा चुनाव में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है जिनमें चित्तूर से कृष्णनकुट्टी और तिरुवल्ला सीट से टी थॉमस शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।