मथुरा-वृन्दावन से लेकर देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 3, 2018 05:36 IST2018-09-03T05:36:04+5:302018-09-03T05:36:04+5:30

मथुरा में आज सोमवार को मनायी जाने वाली जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मथुरा-वृन्दावन एवं ब्रज के अन्य धर्मस्थलों की ओर उमड़े हैं।

krishna janmashtami 2018 celebrations mathura vrindavan | मथुरा-वृन्दावन से लेकर देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता 

मथुरा-वृन्दावन से लेकर देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता 

नई दिल्ली, 03 सितंबरः मथुरा-वृन्दावन से लेकर पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। कृष्ण मंदिरों में रविवार आधी रात से भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु कतारों में लगकर लड्डू गोपाल के दर्शन कर रहे हैं और 'हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की' जयघोष के साथ मुरली वाले के दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली में प्रसिद्ध दही-हांडी का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दही-हांडी का आयोजन किया। 


वहीं, मथुरा में आज सोमवार को मनायी जाने वाली जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मथुरा-वृन्दावन एवं ब्रज के अन्य धर्मस्थलों की ओर उमड़े हैं। मथुरा-वृन्दावन की ओर आने वाले हर मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। 





श्रद्धालु मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के बांकेबिहारी, राधावल्लभ लाल, शाहबिहारी, राधारमण, अंग्रेजों के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर, 21वीं सदी में बनाए गए स्नेह बिहारी व प्रेम मंदिर, बरसाना के लाड़िली जी, नन्दगांव के नन्दबाबा मंदिर, गोकुल के नन्दभवन आदि की ओर पैदल ही जा रहे हैं। हर तरफ कान्हा के जन्म को लेकर उल्लास छाया हुआ है। जगह-जगह प्रभु का प्रसाद बांटा जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के खासे प्रबंध किए गए हैं। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले हर चौराहे-रास्ते को बड़ी ही शिद्दत से सजाया गया है। 

दक्षिण भारतीय परंपरा के रंगजी मंदिर में सोमवार रात जन्मोत्सव मनाने के बाद अगले दिन नंदोत्सव के दौरान लट्ठा के मेला का आयोजन होगा। अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी के लिए तैयारियां की गयी हैं।

Web Title: krishna janmashtami 2018 celebrations mathura vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे