क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:14 IST2021-03-16T20:14:44+5:302021-03-16T20:14:44+5:30

Kraus delivered the first consignment of medium-range missiles for the Army, Air Force. | क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी

क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी

हैदराबाद, 16 मार्च कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (क्रास) ने भारतीय थलसेना और वायुसेना के लिए सतह से हवा में मार करेनवाली मध्यम दूरी की मिसाइल की पहली खेप मंगलवार को प्रदान की।

आगामी वर्षों में थलसेना और वायुसेना को इस तरह की एक हजार से अधिक मिसाइल किट दी जानी हैं।

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मिसाइलों को आगे प्रणाली से जोड़ने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड को भेजा जाएगा।

क्रास कल्याणी समूह और इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।

कल्याणी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि रक्षा उत्पादों के वैश्विक विनिर्माण के लिए यह एक नए युग और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता की शुरुआत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऑर्डर की आपूर्ति निर्धारित समय से पहले होने का विश्वास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kraus delivered the first consignment of medium-range missiles for the Army, Air Force.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे