कोविंद ने तमिलनाडु विधानसभा में दिवंगत करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण किया

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:12 IST2021-08-02T22:12:30+5:302021-08-02T22:12:30+5:30

Kovind unveils late Karunanidhi's portrait in Tamil Nadu Assembly | कोविंद ने तमिलनाडु विधानसभा में दिवंगत करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण किया

कोविंद ने तमिलनाडु विधानसभा में दिवंगत करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण किया

चेन्नई, दो अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में द्रमुक के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि दिग्गज नेता करूणानिधि ने लोगों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया और उन्होंने तमिलनाडु पर एक "उल्लेखनीय छाप" छोड़ी है।

करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण करते हुए कोविंद ने कहा, "अब इस हॉल ऑफ फेम में थिरु करुणानिधि की तस्वीर भी होगी।" सदन में संत-कवि तिरुवल्लुवर, महात्मा गांधी, दिवंगत मुख्यमंत्रियों के कामराज, सीएन अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता सहित राज्य की कई दिग्गज हस्तियों की तस्वीरें लगी हुई हैं।

राष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम में कहा, "उनका पूरा जीवन राज्य में लोगों के लिए समर्पित था।"

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, करुणानिधि के बेटे व मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

तमिलनाडु विधानमंडल के शताब्दी समारोह के अवसर पर करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण हुआ, लेकिन मुख्य विपक्षी दल, अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ द्रमुक द्वारा इतिहास को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाते हुए इस आयोजन का बहिष्कार किया। उसने यह दावा किया कि राज्य विधानमंडल 100 साल पुराना नहीं है जैसा कि बताया जा रहा है।

करुणानिधि के राजनीतिक जीवन के बारे में जिक्र करते हुए, कोविंद ने याद किया कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत उनकी किशोरावस्था में हो गई थी, जब देश का स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था ।

कोविंद ने कहा, "जब एक युवा लड़के के रूप में आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने दलितों के लिए काम करना शुरू किया था, भारत बेड़ियों में जकड़ा हुआ था, लंबे समय तक विदेशी शासन के अंतर्गत शोषित, गरीबी और अशिक्षा से त्रस्त था।"

उन्होंने कहा, "जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली, तो उन्हें इस बात से संतोष हुआ होगा कि इस भूमि और इसके लोगों ने सभी मोर्चों पर आश्चर्यजनक प्रगति और विकास किया है। उन्हें संतुष्ट होना भी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने लंबे और सार्थक जीवन के हर क्षण को राज्य और देश के लोगों की सेवा में लगाया।"

पहली बार 1957 में तिरुचिरापल्ली के कुलीथलाई से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए द्रमुक के दिग्गज नेता करुणानिधि 2016 तक कुल 13 बार सदन के लिए चुने गए और उन्हें कभी चुनावी हार का सामना नहीं करना पड़ा। सात अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovind unveils late Karunanidhi's portrait in Tamil Nadu Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे