कोलकाता की आवासीय सोसाइटियों में दुर्गा पूजा में पुजारियों, ढाकियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य

By भाषा | Published: August 23, 2021 08:07 PM2021-08-23T20:07:41+5:302021-08-23T20:07:41+5:30

Kovid vaccination mandatory for priests, dhakis in Durga Puja in residential societies of Kolkata | कोलकाता की आवासीय सोसाइटियों में दुर्गा पूजा में पुजारियों, ढाकियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य

कोलकाता की आवासीय सोसाइटियों में दुर्गा पूजा में पुजारियों, ढाकियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य

कोलकाता में बड़े आवासीय परिसर इस साल दुर्गा पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं और ऐसी अनेक सोसाइटियों में अक्टूबर में चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए पुजारियों, ढाकियों या ढोल वादकों तथा अन्य सभी को टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा। हालांकि इस वर्ष महामारी के कारण यह पर्व परंपरागत भव्यता के साथ नहीं मनाया जा सकेगा। शहर की अनेक आवासीय सोसाइटियों ने ‘खूटी पूजा’ कर भी ली है जिसमें दुर्गा पूजा पंडाल लगाने से पहले एक स्तंभ की पूजा की जाती है। हालांकि उन्हें पूजा संबंधी कुछ योजनाओं को महामारी की तीसरी लहर की आशंका के खतरे को देखते हुए टालना या बदलना पड़ सकता है। सिल्वर स्प्रिंग आवासीय परिसर के सचिव इंद्रनील चौधरी ने कहा, ‘‘पुजारियों, ढाकियों, पंडाल निर्माताओं, बिजली का काम करने वालों और पंडाल के कामकाज से जुड़े अन्य सभी लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जाएगी।’’ पूजा पंडालों में बाहरी लोगों का प्रवेश नियंत्रित होगा और उन्हें टीके की कम से कम एक खुराक लेना या कोविड-19 का संक्रमण नहीं होने संबंधी प्रमाणपत्र साथ में रखना अनिवार्य होगा। इस सोसाइटी में रक्षा बंधन के दिन ‘खूटी पूजा’ संपन्न हो गयी है। चौधरी ने कहा, ‘‘लेकिन यदि महामारी की तीसरी लहर आती है तो हमें अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।’’ उन्होंने कहा कि पंडाल में पूजा समिति के कुछ सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। दक्षिण कोलकाता स्थित अरबना हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निवासी और फिल्मकार अरिंदम सिल ने कहा कि पूजा इस बार अपेक्षाकृत कम स्तर पर होगी लेकिन इसके लिए तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सोसाइटी के 3,000 निवासियों में से 700 से ज्यादा बच्चे हैं। वे पिछले कई महीने से बंधा हुआ महसूस कर रहे हैं। 15 अगस्त पर खूटी पूजा ने बच्चों को इस बंधन से मुक्त होने का अनुभव कराया।’’ शहर के उत्तरी इलाके में दुर्गानगर की एक सरकारी आवासीय सोसाइटी में पिछले साल की तरह इस साल सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination mandatory for priests, dhakis in Durga Puja in residential societies of Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Arabna Housing Complex