कोविड: पीएम बीमा योजना के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के दावों को प्रमाणित करेंगे जिलाधिकारी, दो दिन में निपटान करेगी कंपनी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:57 IST2021-06-01T23:57:24+5:302021-06-01T23:57:24+5:30

Kovid: District Magistrate will certify the claims of health workers under PM Insurance Scheme, the company will settle in two days | कोविड: पीएम बीमा योजना के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के दावों को प्रमाणित करेंगे जिलाधिकारी, दो दिन में निपटान करेगी कंपनी

कोविड: पीएम बीमा योजना के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के दावों को प्रमाणित करेंगे जिलाधिकारी, दो दिन में निपटान करेगी कंपनी

नयी दिल्ली, एक जून सरकार ने कोविड से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए केंद्र की बीमा योजना के तहत दावों के त्वरित निपटान के लिए एक नई प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत जिलाधिकारी ऐसे आवेदनों को प्रमाणित करेंगे और बीमा कंपनी 48 घंटे के भीतर इनका निपटान करेगी।

कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की पिछले साल 30 मार्च को शुरुआत की गयी थी। शुरुआत में यह तीन महीने के लिए था, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि राज्य और अन्य हितधारक योजना के तहत बीमा दावों के निपटान में देरी का मुद्दा उठाते रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस देरी को कम करने तथा प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एक नयी प्रणाली की शुरुआत की गयी है जिसके तहत जिलाधिकारी आवेदनों को प्रमाणित करेंगे और बीमा कंपनी 48 घंटे के भीतर इनका निपटान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid: District Magistrate will certify the claims of health workers under PM Insurance Scheme, the company will settle in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे