कोविड-19 का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है: सोरेन

By भाषा | Updated: May 22, 2021 22:09 IST2021-05-22T22:09:28+5:302021-05-22T22:09:28+5:30

Kovid-19's climax is not over yet: Soren | कोविड-19 का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है: सोरेन

कोविड-19 का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है: सोरेन

रांची, 22 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है और पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर भी 4 प्रतिशत के आस पास बनी हुई है लेकिन 'मेरे मुताबिक कोरोना का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक राज्य में कोरोना से एक निवासी की भी मौत हो रही है तब तक चरम दौर बाकी है।'

सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘ये आकड़ें कोरोना से हमारे संघर्ष में उत्साहवर्धक हैं और इसके लिए लिए मैं स्वास्थ्य कर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ मुहिम में लगे हर एक कर्मी और राज्य की जनता का अभिनंदन करता हूं। लेकिन मेरे मुताबिक कोरोना का पीक अभी पार नहीं हुआ है। जब तक राज्य में कोरोना से एक भी निवासी की मौत हो रही है तब तक पीक है, ख़तरा है और हम ना तो ख़ुश हो सकते हैं और न ही चैन से बैठ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब हम और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहे हैं। तीसरे चरण की तैयारी हेतु हम एस॰ओ॰पी॰ बनाने समेत अन्य जरूरी कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मालूम है कि वैक्सीन निबंधन में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं और जल्द ही इससे निजात मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सबसे पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क घरों से ना निकलें। आपको वैक्सीन राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क दिया जा रहा है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। अतः खुद लें और अपने आस पड़ोस में भी लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19's climax is not over yet: Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे