कोविड-19: सौवें जन्मदिन से पहले पश्चिम बंगाल की महिला संक्रमण से उबरीं

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:30 IST2020-12-06T15:30:28+5:302020-12-06T15:30:28+5:30

Kovid-19: Women of West Bengal recover from infection before hundredth birthday | कोविड-19: सौवें जन्मदिन से पहले पश्चिम बंगाल की महिला संक्रमण से उबरीं

कोविड-19: सौवें जन्मदिन से पहले पश्चिम बंगाल की महिला संक्रमण से उबरीं

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), छह दिसंबर भवतारिणी समंता का 100वां जन्मदिन सिर्फ एक महीने दूर था, तभी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं। लेकिन डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों को अचरज में डालते हुए, उन्होंने वायरस को मात दे दी।

समंता को 99 साल 11 महीने की उम्र में बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 24 नवंबर को फूलेश्वर इलाके के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने कहा कि उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीं। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई। उन्होंने बताया था, ‘‘समय से देखभाल के साथ, वह ठीक होने लगीं। हमें खुशी है कि हम उन्हें कोविड -19 मुक्त कर सके और 100वें जन्मदिन से पहले ही उन्हें घर भेज सके।''

शनिवार को महिला जब एम्बुलेंस से अपने घर रवाना होने लगीं तो डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उनके लिए गीत गाए, उन्हें फूल और मिठाइयां भेंट कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Women of West Bengal recover from infection before hundredth birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे