असम में पहले 12 बड़े डॉक्टरों को लगाया जायेगा कोविड-19 टीका

By भाषा | Updated: January 15, 2021 21:42 IST2021-01-15T21:42:54+5:302021-01-15T21:42:54+5:30

Kovid-19 vaccine to be applied to first 12 big doctors in Assam | असम में पहले 12 बड़े डॉक्टरों को लगाया जायेगा कोविड-19 टीका

असम में पहले 12 बड़े डॉक्टरों को लगाया जायेगा कोविड-19 टीका

गुवाहाटी, 15 जनवरी असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा है कि देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को पहली शीशी से जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा उनमें राज्य के 12 जाने-माने डॉक्टर शामिल हैं।

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू किये जाने के बाद राज्य में 33 जिलों में 65 स्थानों पर टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी।

राज्य में मुख्यमंत्री डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं स्वास्थ्य मंत्री यहां गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस अभियान का उद्घाटन करेंगे।

शर्मा ने बताया कि 1.9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों, जिन्हें कोरोना योद्धा कहा जाता है, में से 6500 को पहले दिन टीका लगाया जाएगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘ टीका लेना पूरी तरह ऐच्छिक है लेकिन मेडिकल बिरादरी के सामने आ रही चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि स्वास्थ्यकर्मी यह टीका लें, क्योंकि उनका कोरोना वायरस के मरीजों से सीधा वास्ता पड़ता है और उन के समक्ष बहुत जोखिम होता है।

उन्होंने बताया कि श्रीमंत शंकरदेव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. उमेश चंद्र शर्मा टीका लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. इलियास अली, साहित्य अकादमी पुरस्कार पा चुके बारपेटा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अच्युत और उसके अधीक्षक डॉ. अभिजीत शर्मा एवं अन्य बड़े डॉक्टर टीका लगवायेंगे।

असम में अबतक टीके की 2,21,500 खुराक पहुंची हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine to be applied to first 12 big doctors in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे