दिल्ली में बुधवार को 14,700 से अधिक लाोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:00 IST2021-02-10T21:00:13+5:302021-02-10T21:00:13+5:30

Kovid-19 vaccine applied to more than 14,700 people in Delhi on Wednesday | दिल्ली में बुधवार को 14,700 से अधिक लाोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका

दिल्ली में बुधवार को 14,700 से अधिक लाोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका

नयी दिल्ली, 10 फरवरी कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी।

अधिकारियों द्वारा दिये गये आंकड़े के अनुसार बुधवार को 18300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था और 80 फीसद सफलता मिली। मंगलवार को 12,717 लोगों को टीका लगाया गया जो 54 फीसद से अधिक है।

पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों, नागरिक रक्षा कर्मियों, डीजेबी एवं बिजली विभाग के कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है।

शुरू में सप्ताह में चार दिन --सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को टीका लगाया जा रहा था और अब उसे बढ़ाकर हफ्ते में छह दिन कर दिया गया है।

सोलह जनवरी को इस अभियान की शुरुआत के प्रारंभिक दिनों में धीमी गति के बाद पिछले कुछ दिनों में उसने रफ्तार पकड़ी है।

दिल्ली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ आज 14,743 लोगों को कोरोना वायरस टीका लगाया गया और सात व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव सामने आये।

जिन लेागों को यहां यह टीका लगाया गया, उनमें ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी हैं और कुछ दिन पहले उनकी संख्या एक लाख के पार चली गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine applied to more than 14,700 people in Delhi on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे