कर्नाटक के पांच जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 19:20 IST2021-01-02T19:20:45+5:302021-01-02T19:20:45+5:30

Kovid-19 vaccination rehearsed in five districts of Karnataka | कर्नाटक के पांच जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

कर्नाटक के पांच जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

बेंगलुरु, दो जनवरी कोविड-19 टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया का परीक्षण करने के लिए कर्नाटक के पांच जिलों में शनिवार को इसका पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सुचारू रूप से किया गया।

कलबुर्गी, शिवमोगा, मैसूरु, बेलगावी और बेंगलुरु जिलों में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास आयोजित किए गए। इसके लिए नामित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तालुका और जिला अस्पतालों में नामित स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित कई लाभार्थियों ने भाग लिया।

अधिकारियों ने कहा कि वास्तविक टीका को छोड़कर कोविड-19 टीकाकरण के संचालन के लिए आवश्यक सभी चीजों को पूर्वाभ्यास को शामिल किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने येलहांका के जनरल अस्पताल, जहां पूर्वाभ्यास चल रहा था, का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिशा-निर्देश के अनुसार सबकुछ सुचारू रूप से चल रहा है और राज्य अब वास्तविक प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें आधिकारिक तौर टीके मिल जाएंगे, तो इसी तरह की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और हम एक ही दिन में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की कोशिश करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि इसी महीने टीके मिलने की उम्मीद है और कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि केंद्र शुरुआत में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे एक करोड़ कर्मियों को मुफ्त में टीका लगवाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र अन्य चरणों में टीका लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा और राज्य सरकार इसे लागू करेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लगभग 100 वैक्सीनेटर और 375 लाभार्थी राज्य में आयोजित पूर्वाभ्यास का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination rehearsed in five districts of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे