उत्तराखण्ड में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
By भाषा | Updated: January 8, 2021 22:17 IST2021-01-08T22:17:48+5:302021-01-08T22:17:48+5:30

उत्तराखण्ड में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
देहरादून, आठ जनवरी कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण हेतु शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया ।
प्रदेश में कुल 132 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया । पूर्वाभ्यास में सरकारी एवं प्रमुख निजी चिकित्सालयों को शामिल किया गया ।
कोविड 19 की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सोनिका ने बताया कि 11 जिलों में 10-10 स्थानों पर तथा देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल में 11-11 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए ।
उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान 3,160 लाथार्थियों को टीका लगाया जाना था, जिसके सापेक्ष 2,720 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए 87,588 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों का डेटा तैयार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।