हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू
By भाषा | Updated: January 16, 2021 15:24 IST2021-01-16T15:24:09+5:302021-01-16T15:24:09+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू
शिमला, 16 जनवरी हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
राज्य में कोरोना वायरस रोधी पहला टीका सफाईकर्मी हरदीप सिंह को लगाया गया। उनके बाद आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज को टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 27 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
कोविशील्ड टीके की 93,000 खुराक की एक खेप बृहस्पतिवार को यहां लाई गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।