कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में 1,856 लोगों को लगा दूसरे डोज का टीका

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:50 IST2021-02-13T22:50:03+5:302021-02-13T22:50:03+5:30

Kovid-19 vaccination: 1,856 people received second dose vaccine in Delhi | कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में 1,856 लोगों को लगा दूसरे डोज का टीका

कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में 1,856 लोगों को लगा दूसरे डोज का टीका

नयी दिल्ली, 13 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दौर में 28 दिन पहले पहला टीका प्राप्त करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में से 1,856 को शनिवार को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया।

हालांकि, दूसरी खुराक का टीका लगवाने आने वालों की संख्या सिर्फ 43 प्रतिशत रही।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत पहले दिन शहर के 81 केन्द्रों पर कुल 4,319 (53 प्रतिशत) स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया था, जबकि लक्ष्य 8,117 लोगों के टीकाकरण का था।

डॉक्टरों के अनुसार, एक व्यक्ति को पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 13,768 लोगों को टीका लगा जिनमें दूसरे डोज का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘कुल स्वास्थ्यकर्मियों में से 1,856 को दूसरे डोज का जबकि 3,530 को पहले डोज का टीका लगा। 8,382 अन्य कोरोना योद्धाओं को पहले डोज का टीका लगा।’’

शुक्रवार को 257 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ और अनुमानित से करीब 57 प्रतिशत लोग टीका लगवाने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination: 1,856 people received second dose vaccine in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे