कोविड-19 : केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का निधन
By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:32 IST2021-05-03T20:32:31+5:302021-05-03T20:32:31+5:30

कोविड-19 : केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का निधन
इंदौर (मध्य प्रदेश), तीन मई केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की 42 वर्षीय बेटी का कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी (42) का उनके अस्पताल में हफ्ते भर से इलाज चल रहा था और मरीज के 80 प्रतिशत फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था।
उन्होंने बताया, "कोरोना वायरस से संक्रमित योगिता को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाएं भी दी गई थीं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।"
केंद्रीय मंत्री की बेटी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।