कोविड-19 : महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे दो हवाई यात्री संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:20 IST2021-03-17T17:20:45+5:302021-03-17T17:20:45+5:30

Kovid-19: Two air passengers who reached Indore from Maharashtra were found infected. | कोविड-19 : महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे दो हवाई यात्री संक्रमित पाए गए

कोविड-19 : महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे दो हवाई यात्री संक्रमित पाए गए

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 मार्च कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र से इंदौर आए दो हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दो यात्री उन 117 लोगों में शुमार हैं जो मंगलवार को अलग-अलग उड़ानों के जरिये महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच के लिए इन सभी यात्रियों के नमूने स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर लिए गए थे।

अधिकारी ने बताया, "इन यात्रियों की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई जिनमें दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। इन यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले सभी हवाई यात्रियों के नमूने रोजाना लिए जा रहे हैं और उन्हें ताकीद की जा रही है कि जब तक इनकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वे अपने घरों में पृथक-वास में रहें।

गौरतलब है कि इंदौर, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर इस साल 16 मार्च तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 62,907 मरीज मिले हैं। इनमें से 944 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Two air passengers who reached Indore from Maharashtra were found infected.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे