कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:42 IST2021-06-29T21:42:37+5:302021-06-29T21:42:37+5:30

Kovid-19: Third case of Delta Plus infection found in Gujarat | कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला

कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला

अहमदाबाद, 29 जून गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जामनगर शहर की एक महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो मई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुई थीं लेकिन स्वस्थ हो गयी थीं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह गुजरात में डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का सामने आया तीसरा मामला है। राज्य में इस समय इस अत्यंत संक्रामक स्वरूप का कोई मरीज उपचाराधीन नहीं है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि गुजरात में डेल्टा प्लस संक्रमण का यह तीसरा ऐसा मामला है जिसमें रोगी संक्रमणमुक्त हो गयीं।

स्वास्थ्य विभाग वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप की मौजूदगी का पता लगाने के लिए नियमित रूप से संक्रमित रोगियों के नमूने एकत्रित करता है और उन्हें विश्लेषण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Third case of Delta Plus infection found in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे