कोविड-19 : इंदौर में हर दिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:03 IST2021-04-01T15:03:54+5:302021-04-01T15:03:54+5:30

Kovid-19: Target to vaccinate 50 thousand people every day in Indore | कोविड-19 : इंदौर में हर दिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

कोविड-19 : इंदौर में हर दिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

इंदौर, एक अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते हुए हर दिन 50,000 लोगों को टीका लगाने का बड़ा लक्ष्य तय किया है।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, "जिले में अब तक करीब तीन लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है और अब हर दिन करीब 50,000 पात्र लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।"

उन्होंने बताया, "इंदौर का शहरी क्षेत्र कोविड-19 से अपेक्षाकृत ज्यादा प्रभावित है। लिहाजा हम कोशिश कर रहे हैं कि शहरी क्षेत्र में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी पात्र लोगों को महीने भर के भीतर महामारी का टीका लगा दिया जाए। ऐसे लोगों की तादाद करीब सात लाख आंकी जा रही है।"

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अगले तीन दिन तक "टीकाकरण महोत्सव" मनाने का फैसला किया है और इसके तहत शुक्रवार को रंगपंचमी के त्योहार पर भी टीका लगाने का क्रम जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में 175 टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं और अगले कुछ दिनों में इनकी तादाद बढ़ाकर 275 की जानी है।

सिंह ने बताया कि स्थानीय अस्पतालों के साथ ही बहुमंजिला रहवासी इमारतों और कॉलोनियों में भी विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, नगर निगम कार्यालयों, विद्यालयों, औद्योगिक क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर इस साल 31 मार्च तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 70,309 मरीज मिले हैं। इनमें से 962 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Target to vaccinate 50 thousand people every day in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे