कोविड-19 : उच्चतम न्यायालय ने अपील दाखिल करने की समय सीमा बढ़ायी

By भाषा | Published: April 27, 2021 12:28 PM2021-04-27T12:28:47+5:302021-04-27T12:28:47+5:30

Kovid-19: Supreme Court extends the deadline for filing appeals | कोविड-19 : उच्चतम न्यायालय ने अपील दाखिल करने की समय सीमा बढ़ायी

कोविड-19 : उच्चतम न्यायालय ने अपील दाखिल करने की समय सीमा बढ़ायी

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने ‘‘चिंताजनक हालात’’ पैदा कर दिए हैं और वह वादियों द्वारा अपील दाखिल करने की समय सीमा अगले आदेश तक बढ़ाने पर राजी है।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से वादियों के लिए ‘‘मुश्किल स्थिति’’ पैदा हो गई है। उसने 14 मार्च 2021 को खत्म हो रही अपील दायर करने की सभी समयसीमाओं को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल द्वारा दायर दलीलों पर विचार करने के बाद एक औपचारिक आदेश पारित किया जाएगा।

प्रधान न्यायाधीश के साथ पीठ में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना भी शामिल हैं। पीठ ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण देशभर में पिछले कुछ हफ्तों में हालात चिंताजनक रहे हैं जिससे वादियों को मुश्किलें आ रही हैं।

शीर्ष न्यायालय ने पहले समयसीमा अवधि में विस्तार को खत्म करने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Supreme Court extends the deadline for filing appeals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे