कोविड-19 की स्थिति, टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे मोदी

By भाषा | Published: January 8, 2021 09:05 PM2021-01-08T21:05:05+5:302021-01-08T21:05:05+5:30

Kovid-19 status, Modi to communicate with chief ministers on vaccination campaign on Monday | कोविड-19 की स्थिति, टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे मोदी

कोविड-19 की स्थिति, टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, आठ जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति ओर इसके टीकाकरण अभियान को लेकर संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में भारत के औषधि नियामक द्वारा स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर मुख्यमंत्रियों से वार्ता की।

भारत में कोरोना के टीकाकरण को लेकर व्यापक अभियान की तैयार चल रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार देश भर में पूर्वाभ्यास भी किया गया था।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को भारत के औषधि नियामक की ओर से मंजूरी दी गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने टीकों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की जंग में निर्णायक क्षण बताया था और कहा था कि इससे कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 status, Modi to communicate with chief ministers on vaccination campaign on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे