कोविड-19: सिसोदिया ने डिलीवरी करने वालों का टीकाकरण करने को कहा

By भाषा | Updated: June 10, 2021 22:21 IST2021-06-10T22:21:36+5:302021-06-10T22:21:36+5:30

Kovid-19: Sisodia asked to vaccinate the deliverers | कोविड-19: सिसोदिया ने डिलीवरी करने वालों का टीकाकरण करने को कहा

कोविड-19: सिसोदिया ने डिलीवरी करने वालों का टीकाकरण करने को कहा

नयी दिल्ली, 10 जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग को अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ गठजोड़ करने का निर्देश दिया ताकि उनके सामान की डिलीवरी करने वालों को ‘‘अतिरिक्त जोखिम’’ के मद्देनजर जल्द से जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा सके।

सिसोदिया के हवाले से दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली ने 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीके प्राप्त किए हैं और इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सामान पहुंचाने वाले व्यक्ति के तौर पर काम करने वालों पर हमें अब ध्यान देने की जरूरत है।’’

बयान में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग को अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी और डूंज़ो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ गठजोड़ करने का निर्देश दिया ताकि उनके सामान की डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के तौर पर कार्य करने वालों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।

सिसोदिया ने कहा कि डिलीवरी करने वाले लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रहें और भीड़भाड़ वाले बाजारों से बचें और इसलिए उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘वे अतिरिक्त जोखिम में हैं क्योंकि उनके काम में घर-घर जाना और दिन भर में कई लोगों के साथ बातचीत करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Sisodia asked to vaccinate the deliverers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे