कोविड-19: मिजोरम में इस साल के अंत तक बंद रहेंगे स्कूल
By भाषा | Updated: November 28, 2020 00:08 IST2020-11-28T00:08:22+5:302020-11-28T00:08:22+5:30

कोविड-19: मिजोरम में इस साल के अंत तक बंद रहेंगे स्कूल
आइजोल, 27 नवंबर कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए इस साल के अंत तक मिजोरम के सभी स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया।
शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने बताया कि किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित की जाती हैं क्योंकि सर्दियों में महामारी के प्रसार में बढ़ोतरी की आशंका है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों को फिर से अगले साल 15 जनवरी से खोला जा सकता है लेकिन इस संबंध में राज्य की कार्यकारी समिति अंतिम निर्णय लेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।