घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर

By भाषा | Updated: May 15, 2021 20:32 IST2021-05-15T20:32:06+5:302021-05-15T20:32:06+5:30

Kovid-19 patients undergoing treatment at home should not take Remedisivir medicine: AIIMS doctor | घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर

घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर

नयी दिल्ली, 15 मई एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर की दवा नहीं लेनी चाहिए और ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर अस्पताल में भर्ती होना चाहिए।

कोविड-19 मरीजों के लिए गृह पृथक-वास में उपचार और देखाभाल विषय पर डॉक्टर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. नीरज निश्चल ने कहा, ‘‘घर पर रेमडेसिविर दवा नहीं लेना चाहिए। गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों के लिए सकारात्मक रुख बनाए रखना और नियमित व्यायाम करना जरूरी है।’’

एम्स के ही डॉ़ मनीष ने कहा कि ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। इसके साथ ही ऑक्सीजन का स्तर जांच करते समय मरीज की उम्र, पुरानी बीमारियों जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

हालांकि, डॉ नीरज ने कहा कि 80 प्रतिशत संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण दिखते हैं और सुझाव दिया कि पहली जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच करानी चाहिए।

चर्चा के दौरान डॉक्टरों ने सलाह दी कि मरीजों को निर्देश के मुताबिक और सही समय पर दवा लेनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 patients undergoing treatment at home should not take Remedisivir medicine: AIIMS doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे