कोविड-19: रेमेडेसिविर इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 11, 2021 07:45 PM2021-04-11T19:45:36+5:302021-04-11T19:45:36+5:30

Kovid-19: One person arrested for illegally selling Remedacivir injection | कोविड-19: रेमेडेसिविर इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोविड-19: रेमेडेसिविर इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुणे (महाराष्ट्र), 11 अप्रैल कोविड-19 के इलाज में एक महत्वपूर्ण दवा मानी जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन कथित तौर पर अवैध रूप से बेचने को लेकर पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि शहर के दत्तानगर इलाके में आरोपी विषाणु रोधी दवा अवैध रूप से बेच रहा है, जिसके बाद अपराध शाखा के एक अधिकारी ने ग्राहक बन कर उससे संपर्क किया और उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से दवा की बोतल भी बरामद की गई।

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा कि रेमडेसिविर के अवैध कारोबार को रोकने के लिए अपराध शाखा की 10 टीमें बनाई गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: One person arrested for illegally selling Remedacivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे