कोविड-19: अंडमान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, उपचाराधीन मामले भी कम हुए

By भाषा | Published: September 16, 2021 09:25 AM2021-09-16T09:25:58+5:302021-09-16T09:25:58+5:30

Kovid-19: No new case of infection in Andaman, cases under treatment also decreased | कोविड-19: अंडमान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, उपचाराधीन मामले भी कम हुए

कोविड-19: अंडमान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, उपचाराधीन मामले भी कम हुए

पोर्ट ब्लेयर, 16 सितंबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया तथा संक्रमित हुए दो और लोगों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन लोगों की संख्या गिरकर 13 हो गई।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल 7,592 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7,450 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 129 लोगों की मौत हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासन ने कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 5.19 लाख नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.46 प्रतिशत है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 2.78 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है और 1.18 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: No new case of infection in Andaman, cases under treatment also decreased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे