कोविड-19 : हरियाणा में रात का कर्फ्यू लागू

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:27 PM2021-04-12T19:27:39+5:302021-04-12T19:27:39+5:30

Kovid-19: Night curfew implemented in Haryana | कोविड-19 : हरियाणा में रात का कर्फ्यू लागू

कोविड-19 : हरियाणा में रात का कर्फ्यू लागू

चंडीगढ़, 12 अप्रैल हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से रात का कर्फ्यू लगा दिया।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू आज रात से लगाया जाएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में हाल में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण से 16 मरीजों की मौत होने की सूचना मिली थी, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,268 हो गई थी। वहीं कोविड-19 के 3,440 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,16,881 हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Night curfew implemented in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे