कोविड-19 : यात्रियों की कमी के कारण मप्र के बस संचालकों ने की किराया बढ़ाने की मांग

By भाषा | Published: November 26, 2020 07:03 PM2020-11-26T19:03:22+5:302020-11-26T19:03:22+5:30

Kovid-19: MP operators demand increase in fares due to lack of passengers | कोविड-19 : यात्रियों की कमी के कारण मप्र के बस संचालकों ने की किराया बढ़ाने की मांग

कोविड-19 : यात्रियों की कमी के कारण मप्र के बस संचालकों ने की किराया बढ़ाने की मांग

इंदौर, 26 नवंबर कोविड-19 संकट की वजह से कारोबार पर तगड़ी चोट का दावा करते हुए मध्य प्रदेश के यात्री बस संचालकों ने प्रदेश सरकार से 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है।

‘प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोग बसों में सफर से घबरा रहे हैं। इससे हमारा कारोबार घटकर 30 प्रतिशत रह गया है। इसके अलावा, डीजल के भाव भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गए हैं।’’

उन्होंने कहा, "इन हालात में हमें लगातार घाटे में बस चलानी पड़ रही हैं। अगर प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर तक यात्री किराये में 50 फीसद वृद्धि नहीं, तो हमारे लिए करीब 35,000 बस चलाते रहना मुश्किल हो जाएगा।"

शर्मा ने कहा कि प्रदेश के किराया बोर्ड की 18 सितंबर को आयोजित बैठक में यात्री बसों का किराया बढ़ाने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों और बस संचालकों के बीच सहमति बन गई थी। लेकिन इस बैठक को दो महीने से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया है।

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने मई 2018 के बाद से यात्री बसों के किराये में इजाफा नहीं किया है।

शर्मा ने राज्य सरकार से यह मांग भी की कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर यात्री बसों को आगामी फरवरी माह तक परिवहन करों से छूट दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: MP operators demand increase in fares due to lack of passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे