कोविड-19 : इंदौर में बिना मास्क घूम रहे 9,100 से ज्यादा लोगों को चुकाना पड़ा जुर्माना

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:46 IST2021-03-14T19:46:53+5:302021-03-14T19:46:53+5:30

Kovid-19: More than 9,100 people traveling without masks in Indore had to pay fine | कोविड-19 : इंदौर में बिना मास्क घूम रहे 9,100 से ज्यादा लोगों को चुकाना पड़ा जुर्माना

कोविड-19 : इंदौर में बिना मास्क घूम रहे 9,100 से ज्यादा लोगों को चुकाना पड़ा जुर्माना

इंदौर, 14 मार्च मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में इस महीने मास्क लगाए बगैर सार्वजनिक स्थलों पर घूमना 9,183 लोगों को महंगा पड़ा और शहरी निकाय ने उनसे कुल 4.65 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूल लिया।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने एक मार्च से 13 मार्च के आंकड़ों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, "महामारी के नये मामलों में जारी इजाफे के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूली की मुहिम तेज कर दी गई है। ऐसे हर व्यक्ति से 50 से 100 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला जा रहा है।"

आईएमसी अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव की हिदायतों के उल्लंघन पर शहर में एक जून 2020 से इस साल 13 मार्च तक कुल 73,529 नागरिकों से 96 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया है। इनमें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले 68,791 नागरिक और शारीरिक दूरी नहीं रखने वाले 4,331 नागरिक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गुजरे साढ़े नौ महीनों में शहर के कुल 407 प्रतिष्ठानों में महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर नहीं रखे जाने पर इन संस्थानों के प्रमुखों से भी जुर्माना वसूला गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर इस साल 13 मार्च तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 62,152 मरीज मिले हैं। इनमें से 942 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: More than 9,100 people traveling without masks in Indore had to pay fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे