बिहार में कोविड-19 से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

By भाषा | Published: November 23, 2020 07:54 PM2020-11-23T19:54:36+5:302020-11-23T19:54:36+5:30

Kovid-19 more deaths in Bihar, infected cases increased to 2,31,044 | बिहार में कोविड-19 से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

बिहार में कोविड-19 से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

पटना, 23 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,227 पहुंच गई। वहीं इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,31,044 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं मधुबनी में दो—दो तथा मुजफ्फरपुर एवं नालंदा जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,31,044 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर 1,06,055 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 480 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अबतक 1,37,43,532 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,24,701 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 5115 है और वहीं कोविड-19 मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 more deaths in Bihar, infected cases increased to 2,31,044

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे