कोविड-19 : नोएडा में मेगा टीकाकरण अभियान जारी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 13:52 IST2021-08-03T13:52:38+5:302021-08-03T13:52:38+5:30

Kovid-19: Mega vaccination campaign continues in Noida | कोविड-19 : नोएडा में मेगा टीकाकरण अभियान जारी

कोविड-19 : नोएडा में मेगा टीकाकरण अभियान जारी

नोएडा, तीन अगस्त । स्वास्थ्य विभाग ने जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जिसके तहत जिले में 200 केंद्रों में लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा रहे हैं।

जनपद गौतमबुद्धनगर के टीकाकरण प्रभारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में आज मेगा टीकाकरण अभियान के 60 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कुल 200 टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था की गई तथा एक हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले के पुराने 42 केंद्रों के अलावा 158 नए केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ त्यागी ने बताया कि इस अभियान के तहत बगैर स्लॉट बुक कराए टीका लगाया गया। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि कुछ जगहों पर अव्यवस्था भी देखने को मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Mega vaccination campaign continues in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे