लखनऊ, 31 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई तथा 226 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,658 हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में दो तथा वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 226 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 369 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 5,525 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।