कोविड-19 : इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 595 मरीज मिले, संक्रमण दर 11 प्रतिशत के पार

By भाषा | Updated: December 2, 2020 12:00 IST2020-12-02T12:00:28+5:302020-12-02T12:00:28+5:30

Kovid-19: Indore records a record 595 patients a day, infection rate exceeds 11 percent | कोविड-19 : इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 595 मरीज मिले, संक्रमण दर 11 प्रतिशत के पार

कोविड-19 : इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 595 मरीज मिले, संक्रमण दर 11 प्रतिशत के पार

इंदौर, दो दिसंबर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 595 नये मामले सामने आए हैं। यह पिछले आठ महीने में एक ही दिन में मरीजों की सर्वाधिक तादाद है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, "जांच के दौरान मंगलवार को 5,274 में से 595 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

अधिकारियों ने बताया कि इन नये मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,286 हो गई है। वहीं 767 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है जो 1.45 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 4,556 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें घरों में पृथक-वास में रखे गये मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37,963 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Indore records a record 595 patients a day, infection rate exceeds 11 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे