उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत, 27,357 नये संक्रमित मिले

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:29 PM2021-04-17T20:29:01+5:302021-04-17T20:29:01+5:30

Kovid-19 in Uttar Pradesh, maximum 120 people died in one day, 27,357 new infected found | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत, 27,357 नये संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत, 27,357 नये संक्रमित मिले

लखनऊ, 17 अप्रैल उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 27,357 नये मामले सामने आए हैं।

इससे पहले सितंबर, 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी।

अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में अभी तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से अभी तक 9,703 लोगों की मौत हुई है।

प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 27,357 नए मामलों के सापेक्ष 7,831 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,41,292 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 2.15 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 3.80 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि राज्य में 1,70,059 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें 86,595 पृथक-वास में जबकि बाकी के मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,913 नये मामले आए हैं और इस दौरान संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 in Uttar Pradesh, maximum 120 people died in one day, 27,357 new infected found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे