कोविड-19 : बेंगलुरु में डॉक्टरों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 21:51 IST2021-08-16T21:51:45+5:302021-08-16T21:51:45+5:30

Kovid-19: In Bangalore, doctors started door-to-door screening of people | कोविड-19 : बेंगलुरु में डॉक्टरों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच शुरू की

कोविड-19 : बेंगलुरु में डॉक्टरों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच शुरू की

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए सोमवार को नया अभियान शुरू किया जिसके तहत बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका क्षेत्र में डॉक्टर घर-घर जाकर सभी की जांच करेंगे। शहर में कोविड प्रबंधन के प्रभारी मंत्री के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बेंगलुरु ऐसा अभियान शुरू करने वाला पहला शहर है। यह स्पष्ट करते हुए कि संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार कठोर कदम उठाने से परहेज नहीं करेगी, अशोक ने कहा, ‘‘हमने इस योजना पर विचार किया जिसमें डॉक्टर घर-घर जाएंगे। मुझे लगता है कि अगर हम परिवार के प्रत्येक सदस्य की जांच कर पाये तो समय पर उनका उचित इलाज करके हम शहर में महामारी को नियंत्रित कर सकेंगे।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘मैं बेंगलुरु में रहने वाले सभी लोगों से इस योजना के तहत महानगरपालिका का सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: In Bangalore, doctors started door-to-door screening of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे