कोविड-19 : मुद्रा नोटों से संक्रमण के बारे में पूछे जाने पर आईसीएमआर ने जानकारी होने से इंकार किया

By भाषा | Published: November 18, 2020 03:52 PM2020-11-18T15:52:55+5:302020-11-18T15:52:55+5:30

Kovid-19: ICMR denied information when asked about the transition from currency notes | कोविड-19 : मुद्रा नोटों से संक्रमण के बारे में पूछे जाने पर आईसीएमआर ने जानकारी होने से इंकार किया

कोविड-19 : मुद्रा नोटों से संक्रमण के बारे में पूछे जाने पर आईसीएमआर ने जानकारी होने से इंकार किया

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 नवंबर देश में कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक आरटीआई अर्जी पर जवाब दिया है कि मुद्रा नोटों के जरिये महामारी का संक्रमण फैलने की आशंका के बारे में उसके पास जानकारी उपलब्ध नहीं है।

नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" से कहा कि उन्होंने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आईसीएमआर से इस संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी थी कि क्या मुद्रा नोटों के जरिये भी कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है?

गौड़ के मुताबिक इस सवाल पर उन्हें 16 नवंबर (सोमवार) को जवाब दिया गया, ‘‘मांगी गयी सूचना आईसीएमआर के पास उपलब्ध नहीं है।’’

बहरहाल, आईसीएमआर का यह जवाब ऐसे वक्त आया है जब देश में कोविड-19 के मामले 89 लाख के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, इनमें से 83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद से ही कारोबारी संगठन मुद्रा नोटों के जरिये कोविड-19 फैलने को लेकर शंका का इजहार करते हुए सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: ICMR denied information when asked about the transition from currency notes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे