तमिलनाडु में कोविड-19 के सबसे अधिक 27,397 जबकि आंध्र प्रदेश में 20,065 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:35 IST2021-05-08T21:35:02+5:302021-05-08T21:35:02+5:30

Kovid-19 has the highest number of 27,397 cases in Tamil Nadu while Andhra Pradesh has 20,065 cases. | तमिलनाडु में कोविड-19 के सबसे अधिक 27,397 जबकि आंध्र प्रदेश में 20,065 मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोविड-19 के सबसे अधिक 27,397 जबकि आंध्र प्रदेश में 20,065 मामले सामने आए

चेन्नई/अमरावती/पणजी, आठ मई तमिलनाडु में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 27,397 मामले सामने आए और 241 रोगियों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 13.51 लाख और मृतकों की तादाद 15,412 हो गई है।

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि आज 23,110 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छु्ट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,96,549 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,39,401 है।

आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 20,065 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12,65,439 हो गई। इसके अलावा 96 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,615 तक पहुंच गई है। नए स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 24 घंटे के दौरान 19,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,69,432 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,87,392 है।

वहीं, गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,751 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,213 हो गई जबकि 55 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,612 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 3,025 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 82,214 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 32,387 है। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 4,788 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,11,742 हो गई। 24 घंटे के दौरान 60 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,672 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 46,535 है। 1,62,535 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 5,424 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,330 हो गई है। 37 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,817 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शाम सात बजे तक अपडेट किये गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 31,893 है।

3,007 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 94,586 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 has the highest number of 27,397 cases in Tamil Nadu while Andhra Pradesh has 20,065 cases.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे