कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650 और गुजरात में 258 नए मामले

By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:36 IST2021-02-20T21:36:45+5:302021-02-20T21:36:45+5:30

Kovid-19 has 6,281 cases in Maharashtra, 4,650 in Kerala and 258 new cases in Gujarat. | कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650 और गुजरात में 258 नए मामले

कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650 और गुजरात में 258 नए मामले

मुंबई/तिरुवनंतपुरम/अहमदाबाद, 20 फरवरी कोविड-19 के शनिवार को महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650 तथा गुजरात में 258 नए मामले आए।

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोविड-19 के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6,281 नए मामलों में से 1,700 से ज्यादा या कुल मामलों में से 27 फीसदी मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए हैं।

राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई। वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई। राज्य में अब 48,439 मरीजों का उपचार चल रहा है।

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,650 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10.30 लाख तक पहुंच गई।

मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 65,968 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 7.06 फीसदी दर्ज की गई। एक प्रेस विज्ञप्ति में विजयन ने बताया कि संक्रमितों में 26 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, अब तक 9,67,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 58,606 मरीजों का उपचार चल रहा है।

गुजरात में कोविड-19 के 258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,66,821 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 4,404 है। राज्य में अब 1,672 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 has 6,281 cases in Maharashtra, 4,650 in Kerala and 258 new cases in Gujarat.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे