नयी दिल्ली, 25 दिसंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘कोरोना वायरस महामारी ने हमें अनुसंधान और विकास में निवेश करने और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है।’’ नायडू ने साथ ही निजी क्षेत्र से देश में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ साझेदारी करने का आग्रह किया।
हैदराबाद से ऑनलाइन माध्यम से ‘इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टीवल’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान प्रगति का मार्ग तैयार करता है और देश के लिए भौतिक संपदा का सृजन करता है।
उन्होंने कहा,"हमें पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए। दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप तंत्र और लगभग 10,000 प्रौद्योगिकी नीत स्टार्टअप के साथ, भारत में कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की अपार संभावनाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।