कोविड-19: महाराष्ट्र की दुग्ध सहकारी संस्था कोल्हापुर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

By भाषा | Published: May 12, 2021 05:35 PM2021-05-12T17:35:15+5:302021-05-12T17:35:15+5:30

Kovid-19: Dairy Cooperative Society of Maharashtra to set up oxygen plant in Kolhapur | कोविड-19: महाराष्ट्र की दुग्ध सहकारी संस्था कोल्हापुर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

कोविड-19: महाराष्ट्र की दुग्ध सहकारी संस्था कोल्हापुर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र के मंत्री सतेज पाटिल ने बुधवार को कहा कि राज्य की प्रमुख दुग्ध सहकारी संस्था ‘गोकुल’ कोविड-19 महामारी के दौरान ‘प्राण वायु’ की जरूरत को पूरा करने के लिये एक ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी।

गृह एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि दुग्ध सहकारी संस्था किसानों को खरीद पर दी जाने वाले कीमत में भी दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी करेगी।

पाटिल ने कहा कि कोल्हापुर में गोकुल परिसर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। पाटिल इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

गोकुल कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ का एक चर्चित दुग्ध ब्रांड है।

पाटिल के नेतृत्व वाले पैनल ने यहां हाल में हुए सहकारी चुनावों में जीत हासिल की थी।

उन्होंने कहा कि रोजाना कम से कम 10 से 12 लाख लीटर दूध संस्था द्वारा संग्रहीत किया जाता है और मुंबई और पुणे में इसके समर्पित ग्राहक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Dairy Cooperative Society of Maharashtra to set up oxygen plant in Kolhapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे